एसीबी की टीम ने ASI को 3500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

7/16/2020 4:35:05 PM

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले में एसीबी की टीम ने एक एएसआई को 3500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एएसआई पर आरोप है कि एक मुकदमे की डायरी न्यायलय भेजने के बदले में अधिकारी ने युवक से रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के अनुसार, एएसआई शंभु कुमार ने मुकदमे की डायरी न्यायलय भेजने के लिए 3500 रुपए रिश्वत की मांग की थी लेकिन वह युवक इतने पैसे देने के लिए सक्षम नहीं था। इसके बाद युवक ने इस बात की शिकायत एसीबी टीम से की जिस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इस घटना से पहले एसीबी की टीम ने एक इंजीनियर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। एक्जक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार ने बिल पास करने के लिए एक निजी कंपनी से 1 लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

Edited By

Diksha kanojia