रांची एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान विमान से निकली चिंगारी, पायलट ने करवाई इमरजेंसी लैंडिंग
Saturday, Aug 08, 2020-04:15 PM (IST)

रांचीः झारखंड में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रांची एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान फ्लाइट से चिंगारी निकली। इसी बीच आनन-फानन में पायलट ने बेक्र लगाकर विमान की एमरजेंसी लेंडिंग करवाई, जिससे सभी यात्री बाल-बाल बच गए।
दरअसल, एयर एशिया की फ्लाइट से 176 यात्री रांची से मुंबई जाने के लिए सवार थे। इस दौरान जैसे ही एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने लगा वैसे ही विमान के इंजन से अचानक तेज आवाज के साथ चिंगारी निकलने लगी। वहीं धुआं निकलते ही पायलट ही विमान की एमरजेंसी लैंडिंग करवाई।
बता दें कि विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। इसके अतिरिक्त तकनीकि टीम फ्लाइट के पास पहुंचकर जांच कर रही है। विमान से चिंगारी निकलने का कारण बर्ड हिट बताया जा रहा है।