झारखंड में सामने आए कोरोना के 87 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,686

1/18/2021 3:13:04 PM

रांचीः झारखंड में कोविड-19 के 87 नए मामले सामने आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,17,686 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में 1,15,411 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 1,225 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। संक्रमण से कुल 1,050 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि पिछले चौबीस घंटे में कुल 10,390 नमूनों की जांच की गई। रांची में 60, पूर्वी सिंहभूम में 12 और बोकारो में पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Diksha kanojia