अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर जमशेदपुर से 8 लोग गिरफ्तार

7/15/2022 2:49:10 PM

 

जमशेदपुर: सशस्त्र सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने के आरोप में झारखंड के जमशेदपुर से 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

आरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक टीम ने टेल्को थाना क्षेत्र से उन्हें गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि वे 17 जून को जुगसलाई में रेल की पटरियों को बाधित करने में कथित रूप से शामिल थे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई थी और उनकी गिरफ्तारी की गई।

वहीं रेल पटरियों को बाधित करने के सिलसिले में 200 से ज्यादा युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को बाद में ‘पर्सनल रिकॉग्निजेंस बॉन्ड' (पीआर) पर रिहा कर दिया गया। इस तरह के बॉन्ड के तहत अदालत व्यक्ति को उसके इस वचन के आधार रिहा करती है कि वह भविष्य में सुनवाई के दौरान उसके समक्ष उपस्थित होगा।
 

Content Writer

Nitika