झारखंड में कोरोना से एक दिन में 7 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 3760

7/13/2020 10:25:28 AM

रांचीः झारखंड में रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण एक दिन में सर्वाधिक सात मौत से प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। वहीं 80 नए संक्रमित मिलने के बाद आंकड़ा बढ़कर 3760 हो गई है

प्रदेश सरकार की ओर से रविवार देर शाम जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिलों के सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 3564 स्वाब सैंपल की जांच में 80 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, चतरा में 18, देवघर में तीन, धनबाद में पांच, गढ़वा में दो, गिरिडीह में एक, हजारीबाग में नौ, खूंटी में एक, कोडरमा में 14, लातेहार में छह, पलामू में चार, रामगढ़ में तीन, रांची में 13 और साहेबगंज में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

Edited By

Diksha kanojia