झारखंड में मिले कोरोना के 7 नए मामले, संक्रमण से ठीक हुए आठ मरीज

10/18/2021 10:55:52 AM

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के सात नए मरीज मिले है जबकि आठ मरीज ठीक हुए है। स्वास्थ विभाग के अनुसार राज्य में सिर्फ राजधानी रांची में सात नये मरीज मिले है और अन्य 23 जिले में एक भी नये मरीज नहीं मिले है।

वहीं, राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 348430 हो गया हैं और कुल 15451794 सैंपल की जांच की गई है। राज्य में कोरोना के 122 सक्रिय मामले बचे हैं जबकि प्रदेश में कोरोना के 343173 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।

अब तक राज्य में 5135 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं। रांची जिले में कोरोना के सबसे अधिक 62 सक्रिय मामले हैं।

Content Writer

Diksha kanojia