चतरा में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट के मामले में शामिल 7 अपराधी गिरफ्तार

1/5/2022 1:27:39 PM

 

चतराः झारखंड में चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक से लूट के मामले में सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सिमरिया) अशोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को बताया कि घटना के चार दिनों के अंदर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर उनके नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल सभी सात लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों की गिरफ्तारी एसआईटी ने चतरा के सिमरिया, सदर एवं लावालौंग समेत लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग ईलाकों से की है।

प्रियदर्शी ने बताया कि इनके पास से 96 हजार रुपए, तीन मोटरसाइकिल, नौ मोबाइल फोन बरामद किया गया है। विगत 29 दिसंबर को बाईक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। सिमरिया-बगरा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप सीएसपी से रुपए लेकर जा रहे सीएसपी संचालक लोकेश कुमार एवं संतोष यादव से लूट हुई थी। लुटेरों ने एक लाख रुपए समेत सीएसपी संचालक और उसके सहयोगी के दो बाईक ओर दो मोबाइल लूट लिया था।

Content Writer

Diksha kanojia