झारखंड में मिले कोरोना के 60 नए पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2585

7/3/2020 10:43:08 AM

रांचीः झारखंड के सोलह जिले में नोवेल कोरोना वायरस के 60 नए मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2585 हो गई है।

झारखंड सरकार की ओर से गुरूवार को देर शाम जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिलों में मौजूद अन्य सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 3046 स्वाब सैंपल की जांच में 60 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, चतरा में सात, देवघर में एक, धनबाद में तीन, पूर्वी सिंहभूम में नौ, गढ़वा में एक, गिरिडीह में सात, गोड्डा में एक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

वहीं इसी क्रम में हजारीबाग में तीन, खूंटी में दो, कोडरमा में आठ, लातेहार में तीन, लोहरदगा में एक, पलामू में आठ, रामगढ़ में एक, रांची में तीन और साहेबगंज में दो कोविड संक्रमित मिले हैं।

Edited By

Diksha kanojia