झारखंड में कोरोना से 6 लोगों ने तोड़ा दम, 618 नए मामले आए सामने

8/8/2020 11:42:45 AM

 

रांचीः झारखंड के रांची में सर्वाधिक 160 नए संक्रमित सहित अलग-अलग जिले में शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना के 618 नए पॉजिटिव मिलने के बाद जहां राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16482 हो गई है वहीं, 6 संक्रमित की मौत भी हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के रिम्स सहित विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 9441 स्वाब सैंपल की जांच में 618 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, बोकारो में 26, चतरा में 23, देवघर में 15, धनबाद में 59, पूर्वी सिंहभूम में 56, गढ़वा में 5, गिरिडीह में 109, गोड्डा में 3, गुमला में 4, हजारीबाग में 53, खूंटी में 10, कोडरमा में 5, लातेहार में 2, लोहरदगा में 12, पलामू में 4, रामगढ़ में 24, रांची में 160, साहेबगंज में 19, सरायकेला में 16, सिमडेगा में 8 और पश्चिम सिंहभूम में 5 संक्रमित मिले हैं।

अब तक 151 लोग गंवा चुके हैं जान
रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में कोरोना के अभी 8840 एक्टिव मामले हैं। अब तक 7491 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 151 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। एक तरफ जहां शुक्रवार को जहां 618 लोग महामारी की चपेट में आ गए वहीं, 809 पूरी तरह रिकवर होकर अपने घर लौट गए।

कोरोना की चपेट में आए 29 पुलिसकर्मी
इस बीच रामगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के गोला थाना के 29 पुलिसकर्मी को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय ने यहां बताया कि गोला थाने के 40 पुलिसकर्मियों का जांच के लिए सैंपल लिया गया था जिसमें जो जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसमें 29 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए है। उन्होंने बताया कि एहतियातन पूरे थाना को सील कर दिया गया है।
 

Nitika