झारखंड में सामने आए कोरोना के 53 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 2807

7/6/2020 10:54:39 AM

रांचीः झारखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते रविवार को भी कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2807 हो गए।

झारखंड सरकार की ओर से रविवार को देर शाम जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, सूबे की राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिलों में मौजूद अन्य सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 2145 स्वाब सैंपल की जांच में 53 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि एक व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत हो गई और राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 19 हो गई है। साथ ही राज्य में 743 संक्रमित लोगों का का उपचार चल रहा है।

Edited By

Diksha kanojia