चतरा: नक्सली इलाके के 50 युवाओं ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए किया रक्तदान

1/17/2021 11:52:54 AM

चतराः झारखंड में चतरा जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित लावालौंग प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की चतरा शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी चतरा के सचिव राजकुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में भी रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से शिविर लगाकर ब्लड कलेक्शन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के उपचार में बच्चों को निशुल्क सेवा प्रदान करते हुए ब्लड मुहैया कराई जाएगी।

रक्तदान शिविर में तकरीबन 50 लोगों द्वारा 50 यूनिट रक्तदान किया गया। अग्रवाल ने बताया कि ऐसे भी शारीरिक द्दष्टिकोण अथवा सेहतमंद रहने के ख्याल से सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर रक्तदान करने वाले युवा काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।

Diksha kanojia