झारखंड में कोरोना ठीक हुए से 50 लोग, संक्रमण के 28 नए मामले आए सामने

7/26/2021 11:35:11 AM

 

रांचीः झारखंड में रविवार को कोरोना से 50 लोग ठीक हुए है और 28 नये मरीज मिले हैं जबकि राज्य में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से एक, बोकारो से दो, धनबाद से तीन, पूर्वी सिंहभूम से एक, गुमला से दो, दुमका से एक, हजारीबाग से चार, जामताड़ा से तीन, कोडरमा से चार, लातेहार से दो, रामगढ़ से एक, साहेबगंज से एक और सिमडेगा से तीन मरीज मिले है। राज्य में आज कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 346946 हो गया हैं और अब तक 11318675 सैंपल की जांच की गई है। राज्य में 254 सक्रिय मरीज बचे हैं और अब तक 341568 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य में 5124 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई हैं।

Content Writer

Diksha kanojia