कोरोना से निपटने के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सांसद मद दिए से 50 लाख रुपए

4/20/2021 5:40:25 PM

रांचीः केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने सोमवार को वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए अपने सांसद मद से पचास लाख रुपए की स्वीकृति दी है।

मुंडा ने खूंटी जिले में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए वहां की जनता को इससे राहत एवं निजात दिलाने के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर सेट, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन, काडिर्क मॉनिटर एवं काडिर्क एम्बुलेंस ख़रीदने के लिए साथ ही साथ खूंटी जिला में ऑक्सीजन प्लांट बैठाने के लिए यह राशि प्रदान की है। उन्होंने यह यह स्वीकृति जिला उपायुक्त शशि रंजन को दी है।

उल्लेखनीय है कि मुंडा खुद कोविड-19 के संक्रमण से ग्रस्त है लेकिन फिर भी वो लगातार फोन के माध्यम से क्षेत्र का हाल एवं समस्या की जानकारी लेते रहते है। उनके द्वारा की गई यह पहल खूंटी की जनता के लिए कवच का काम करेगी। जिले में ऑक्सीजन का प्लांट लगने से वहां ऑक्सिजन की कमी के समस्या का तो हल होगा ही साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में भी ऑक्सीजन की कमी की समस्या का समाधान होगा।

Content Writer

Diksha kanojia