झारखंड में अपर पुलिस अधीक्षक एवं उपाधीक्षक सहित कुल 477 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

7/26/2020 2:25:10 PM

 

रांचीः झारखंड में कोरोना की चपेट में आन लोगों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी आने लगे हैं। राज्य में एक अपर पुलिस अधीक्षक, एक उपाधीक्षक और 5 पुलिस निरीक्षकों सहित अब तक 477 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर के 5 अधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 41 अधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 51 अधिकारी एवं आशु लिपिक स्तर के चार अधिकारी, एक अवर सचिव, एक प्रधान लिपिक, 36 हवलदार, 265 आरक्षी चालक, 17 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी एवं 15 गृहरक्षक ऐसे कर्मी हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है।

वहीं पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसके अतिरिक्त अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए सभी पुलिसकर्मियों में से कुल 39 पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

Nitika