झारखंड में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 4,000 नए मामले, 5 मरीजों की मौत

1/14/2022 10:27:44 AM

 

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4,000 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 5 लोगों की मौत हो गई। झारखंड में लगातार दसवें दिन कोरोना विस्फोट जारी रहा और सिर्फ 24 घंटों में राजधानी रांची में 1,295, जमशेदपुर में 906 कोरोना संक्रमित लोग मिले, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल 4,000 नए मामले दर्ज किए गए।

वहीं, राज्य में जीनोम अनुक्रमण जांच की एक भी मशीन नहीं आ सकी, जिसकी वजह से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि इस समय जारी कोरोना विस्फोट वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के संक्रमण से है अथवा पुराने कोरोना संक्रमण के चलते ही है। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 4000 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्तमान में राज्य में 32250 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 2731 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 68,667 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें से 4000 संक्रमित पाए गए।

राज्य में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई जिनमें से रांची में दो, जमशेदपुर, सरायकेला हजारीबाग में एक-एक कोविड मरीजों की मौत हुई। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 5189 हो गई। राज्य में बृहस्पतिवार को कुल 37,209 लोगों को कोविड-रोधी टीके लगाए गए। अब तक झारखंड में कुल मिलाकर 3,21,42,740 टीके लगाए जा चुके हैं।
 

Content Writer

Nitika