सिमडेगा में पीएलएफआई के 4 कुख्यात उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

7/16/2021 2:37:59 PM

सिमडेगाः झारखंड में सिमडेगा जिला पुलिस ने गुरूवार को नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शम्स तब्रेज ने बताया कि सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर जोहन टोप्पो अपनी टीम के साथ सिमडेगा के गिरदा क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहा है।

इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले के पुलिस अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया। यह टीम गिरदा के दुरूह जंगलों पांगुर, सतबोरा, टाटी, टोनिया, जामुडसोया आदि जंगलों में छापेमारी कर चार कुख्यात उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया। डॉ. तब्रेज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में नकुल सिंह, शिवा सिंह, राजकुमार सिंह और रमेश लोहरा शामिल हैं।

इनके पास से पुलिस को नौ एमएम की एक सेमी ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल, एक देशी लोडेड रिवाल्वर के साथ सात कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावे पीएलएफआई की रसीद और मोबाइल भी बरामद किया गया है।

Content Writer

Diksha kanojia