झारखंड में 4 IAS का स्थानांतरण एवं पदस्थापन, तीन को अतिरिक्त प्रभार

10/17/2020 3:00:07 PM

रांचीः झारखंड सरकार ने शुक्रवार को राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के चार अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया जबकि तीन अन्य आईएएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग द्वारा शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की गई है।

अधिसूचना के अनुसार निदेशक (कृषि) मनोज कुमार को निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी) के रूप में स्थानांतरित किया गया है जबकि पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे चितरंजन कुमार को राजस्व परिषद का सचिव बनाया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक ए. मुथुकुमार को श्रम आयुक्त के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव ए. डोडे को निदेशक (पर्यटन) के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पर्यटन विभाग के निदेशक संजीव बेसरा को संयुक्त सचिव योजना सह वित्त विभाग के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है। पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत जीशान कमर को निदेशक (खेल) के पद पर नियुक्त किया गया है जबकि निदेशक (पशुपालन) नैन्सी सहाय को मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Diksha kanojia