श्रावणी मेला के पहले दिन बासुकीनाथ में 35 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

7/15/2022 1:09:08 PM

 

दुमकाः विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के प्रथम दिन कलश बिहार से झारखंड तक 105 किलोमीटर पैदल चलने वाले कांवड़ यात्रा में दुमका जिले के बाबा बासुकीनाथ धाम में 35632 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पूजा अर्चना की।

बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला महोत्सव के प्रथम दिन शीघ्र दर्शनम सहित लगभग 35 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव एवं बोलबम के जयघोष के बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक किया और श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक पूजा-अर्चना की।

बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि शीघ्र दर्शनम के तहत निर्गत कूपन से 3 लाख 60 हज़ार रुपए तथा दान रसीद से 4200, गोलक से 2 लाख 27 हज़ार 270 रुपए प्राप्त हुए। जबकि द्रव्य के रूप में गोलक से 2 किलो 900 ग्राम चांदी प्राप्त हुए। इसके साथ ही बासुकीनाथ मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा तैयार चांदी के 5 ग्राम के एक तथा 10 ग्राम चार सिक्के की बिक्री की गई।

Content Writer

Nitika