झारखंड में पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 33 नए मामले, दो और मरीजों ने गंवाई जान

7/26/2021 8:58:11 AM

 

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 33 नए मरीज मिलने के साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,918 हो गई जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5124 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 3,46,918 संक्रमितों में से 3,41,518 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 276 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 70596 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 33 संक्रमित पाए गए, इनमें से रांची में केवल 4 नए मरीज मिले, वहीं पूर्वी सिंहभूम में 5 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए।

रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में पूर्वी सिंहभूम एवं बोकारो में एक-एक और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

Content Writer

Nitika