झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पार, 3 और मरीजों की मौत

8/12/2020 11:21:04 AM

रांचीः झारखंड में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के अलग-अलग जिले में मंगलवार को कोरोना के 591 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की आंकड़ा बढ़कर 19469 हो गया है। वहीं वैश्विक महामारी से 3 और लोगों की मौत हो गई।        

राज्य सरकार की ओर से मंगलवार देर शाम जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के रिम्स सहित विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 6332 स्वाब सैंपल की जांच में 591 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट  के अनुसार, बोकारो में 10, चतरा में 2, देवघर में 10, धनबाद में 17, दुमका में 4, पूर्वी सिंहभूम में 150, गढ़वा में 8, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 8, गुमला में 12, हजारीबाग में 12, खूंटी में 7, कोडरमा में 20, लातेहार में 7, पाकुड़ में 2, पलामू में 128, रामगढ़ में 20, रांची में 103, साहेबगंज में 11, सरायकेला में 13, सिमडेगा में 10 और पश्चिम सिंहभूम में 30 संक्रमित मिले हैं।        

वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के अभी 8720 एक्टिव मामले हैं। अब तक 10555 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 194 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बता दें कि वैश्विक महामारी की चपेट में आकर मंगलवार को 3 लोगों की मौत हो गई। 

Nitika