मुख्यमंत्री का प्रयास ला रहा रंग, 23 लाख महिलाएं कोरोना वारियर्स बन ग्रामीणों को कर रहीं हैं जागरूक

5/8/2021 4:54:16 PM

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का प्रयास रंग ला रहा है और राज्य की सखी मंडल की 23 लाख महिलाएं ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधित जागरूकता कार्य को बढ़ाने की बागडोर अपने हाथों में ले लिया है।

सखी मंडल की महिलायें ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए लगातार लोगों को जागरुक कर रही है। इससे गांव के हर घर तक कोरोना वायरस के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी और वे इसे गंभीरता से लेते हुए संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। यही तो मुख्यमंत्री का लक्ष्य है। इस निमित्त ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा सखी मंडल की महिलाओं को ऑफ-लाइन एवं ऑन-लाइन माध्यमों से कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण के फायदे को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

अबतक करीब 23 लाख ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा चुका है ताकि वे अपने परिवार एवं अन्य ग्रामीणों तक कोविड-19 एवं टीकाकरण की जानकारी ससमय उपलब्ध कराकर संक्रमण के चेन को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका सकें।

Content Writer

Diksha kanojia