गिरिडीह में कोविड परीक्षण की 20 मशीनें खराब, जांच न हो पाने से लोग परेशान

4/13/2021 6:15:10 PM

गिरिडीहः गिरिडीह जिले में कोरोना वायरस परीक्षण करने वाली 20 ट्रूनेट मशीनें खराब हो गई हैं जिसके चलते जिला प्रशासन सिर्फ 16 जांच मशीनों से काम चला रहा है परिणामस्वरूप कोविड-19 जांच के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गिरिडीह के झामुमो विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर नयी ट्रूनेट मशीनें गिरिडीह को उपलब्ध कराने की मांग की है। गिरिडीह जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जबकि यहां मात्र 16 ट्रूनेट मशीनें ही काम कर रही हैं। सिविल सर्जन डॉ एस सन्याल ने बताया कि 360 मरीजों की प्रत्येक दिन गिरिडीह में जाँच करनी है लेकिन मशीनों की कमी के चलते किसी प्रकार 275 मरीजों का कोरोना जांच हो रही है।

डॉ सन्याल ने बताया कि जिले में एक लाख 40 हजार लोगों को कोरोना वायरस टीका लग गया है। आज भी टीका उत्सव चल रहा है। जिले में फिलहाल 80 से अधिक एक्टिव मामले हैं जिनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static