झारखंड में मिले कोरोना के 198 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 108984

11/30/2020 12:05:20 PM

 

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 108984 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण एक भी मौत नहीं हुई और राज्य में मरने वालों की संख्या 963 पर स्थिर रही। इसमें कहा गया है कि उपरोक्त अवधि में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 198 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 108984 हो गई है।

इसके अनुसार 105883 लोग अब तक सफल उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2138 है। बता दे कि प्रदेश में अब तक इससे 963 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

Diksha kanojia