देवघर में पुलिस ने की छापेमारी, 12 सशस्त्र अपराधी गिरफ्तार

1/21/2022 1:03:25 PM

 

देवघरः झारखंड के देवघर जिला पुलिस ने छापेमारी कर जयमंगला आश्रम से गुरुवार रात अपराध की योजना बना रहे एक दर्जन सशस्त्र अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि 19 जनवरी की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी बाबा परिहस्त के गिरोह के 10-15 सशस्त्र अपराधी स्थानीय शिवगंगा लेन के जयमंगला आश्रम में एकत्र होकर अपराध की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 12 सशस्त्र अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके से दो 9 एमएम बोर का देशी सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल (मैगजीन समेत), पांच 7.65 एमएम बोर के देशी सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल (मैगजीन समेत), देशी रायफल (मस्केट)- दो, रिवाल्वर- एक, देशी कट्टा- एक, 12 बोर के बंदूक के जिंदा कारतूस- 24, 9 एमएम का जिंदा कारतूस-14, 08 एमएम का जिंदा कारतूस-दो, 7.62 का जिंदा कारतूस-दो, 9 एमएम का अतिरिक्त मैगजीन- छः, 9 एमएम का खोखा-दो, 7.65 एमएम का खोखा- 15, एक स्टील के चाकू के साथ ही चार मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं।

Content Writer

Nitika