दुमका में शत प्रतिशत संकलित किए जाएंगे संदिग्धों के कोराना सैंपल: उपायुक्त

7/23/2020 3:30:59 PM

दुमकाः झारखंड में दुमका जिला प्रशासन ने कोराना संक्रमण से बचाव एवं फैलाव को रोकने के मद्देनजर संदिग्ध लोगों का शत-प्रतिशत सैंपल संकलित करने का निर्णय लिया है।

उपायुक्त राजेश्वरी बी. की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बुधवार को वरीय अधिकारियों के साथ बैठक में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार की रोकथाम और भविष्य में की जानेवाली तैयारियों की चर्चा की गई। राजेश्वरी ने बैठक के दौरान कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड अस्पतालों एवं क्वारंटाइन केंद्रों में समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को हर दिन शत-प्रतिशत सैंपल संग्रहित करने का निर्देश दिया।

राजेश्वरी बी ने जिले में संचालित सभी मॉल, प्रतिष्ठान, संस्थान, उद्योग, होटल, दुकान जो आपदा प्रबंधन अधिनियम के नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कारर्वाई करने का सख्त निदेश दिया। बता दें कि इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा, उप विकास आयुक्त डॉ. संजय सिंह समेत वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Edited By

Diksha kanojia