श्रावणी मेला के बासुकीनाथ धाम में 1.20 लाख शिव भक्तों ने की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक

7/23/2022 4:14:26 PM

 

दुमकाः बिहार के सुल्तानगंज एवं भागलपुर से गंगा जल लेकर पैदल कांवर यात्रा करने वाले लगभग 1.20 लाख श्रद्धालुओं ने श्रावणी मेला के नौवें दिन बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति और ‘बोल बम' के जयघोष के साथ पूजा अर्चना की।

बासुकीनाथ मेला प्रबंधन समिति के मुताबिक, श्रावणी मेला के नौवें दिन बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अहले पट खुलने के पहले से ही कांवर यात्रियों की लम्बी कतार लगी गयी जो देर शाम तक जारी है। आज जलार्पण काउंटर से 20497 और शीघ्र दर्शनम के कूपन की सुविधा के तहत 2500 श्रद्धालुओं समेत एक लाख 20 हजार 785 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। गेरुआ वस्त्र धारी कांवर यात्रियों के जयघोष से बासुकीनाथ बाबा का मंदिर परिसर गूंजायमान हो रहा है।

समिति ने बताया कि शीघ्र दर्शनम के कूपन से 7 लाख 50 हज़ार रुपये प्राप्त हुए। तथा चांदी के 10 ग्राम के 9 सिक्के की बिक्री हुई। इस तरह शुक्रवार को गोलक से 31780,दान पेटी से 1 लाख 50 हज़ार 770 तथा अन्य स्रोतों से 63,136 रुपये प्राप्त हुए। वहीं गोलक से 88 ग्राम चांदी प्राप्त हुए।

Content Writer

Diksha kanojia