CORONA UPDATE: झारखंड में अब तक 1,05,935 लोग संक्रमित, 922 मरीजों की मौत

11/15/2020 11:10:32 AM

 

रांचीः झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 922 हो गई है। साथ ही संक्रमण के 154 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,935 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में एक और मरीज की मौत हो गई, जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 922 हो गई। इसके अतिरिक्त, राज्य में कोरोना के 154 नए मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,05,935 हो गई है। झारखंड में संक्रमित पाए गए 1,05,935 लोगों में से 1,01,897 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,116 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 10,693 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 154 संक्रमित पाए गए। रांची में 39, रामगढ़ में 38, पूर्वी सिंहभूम में 24 और धनबाद में 15 नए मामले सामने आए।

Nitika