Kangra: विद्युत विभाग ने पकड़ा बिजली चोर, मौके पर हजारों का जुर्माना
Friday, Oct 18, 2024-03:54 PM (IST)
पंचरुखी (तिलक): सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल पंचरुखी प्रीतम सिंह ने बताया कि पंचरुखी उपमण्डल के अंतर्गत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा घरों व दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा था। एक घर में गैर-कानूनी ढंग से बिजली चोरी हो रही थी। विभाग ने घर के मालिक को 25510 रुपए जुर्माना किया। साहयक अभियंता ने लोगों से अपील की है कि कोई भी बिजली चोरी करता है। तो उसकी शिकायत कार्यालय में कर सकते हैं।

