यहां 25 उपभोक्ताओं पर गिरी गाज,पढ़ें पूरी खबर

4/14/2018 9:06:18 AM

शिमला: शहर में पानी की बर्बादी करने पर नगर निगम ने 13 दिनों में 25 उपभोक्ताओं के कनैक्शन प्लग किए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पानी का दुरुपयोग करने पर मौके पर ही उपभोक्ताओं के कनैक्शन काट दिए जाएंगे। इसी के तहत निगम ने अब तक 25 उपभोक्ताओं पर ये कार्रवाई अमल में लाई है, वहीं जिन उपभोक्ताओं के कनैक्शन प्लग कर दिए गए हैं अब वे 2 हजार रुपए पैनल्टी के साथ री-कनैक्शन के लिए निगम कार्यालय में आवेदन कर रहे हैं। निगम इन उपभोक्ताओं से जुर्माना वसूल कर रहा है, साथ ही लिखित में शपथ पत्र भी ले रहा है कि वे भविष्य में पानी का दुरुपयोग नहीं करेंगे यदि ऐसा करते हुए वे पाए गए तो उनका कनैक्शन फिर से प्लग कर दिया जाएगा। 

पानी की बर्बादी रोकने के लिए विशेष मुहिम चलाई
नगर निगम द्वारा शहर में पानी की बर्बादी रोकने के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है इसके तहत निगम के कनिष्ठ अभियंता, की-मैन पानी की सप्लाई टाइमिंग के दौरान फील्ड में जाकर ओवरफ्लो होती टंकियों व पाइप लाइनों इत्यादि का जायजा ले रहेहैं, साथ ही मौके पर टंकियां ओवरफ्लो होने पर उपभोक्ता का कनैक्शन प्लग किया जा रहा है। निगम अब तक ये कार्रवाई शहर के संजौली, चौड़ा मैदान, कैथू, बस स्टैंड, न्यू शिमला, विकासनगर, छोटा शिमला, लोअर बाजार व ढली इत्यादि क्षेत्रों की हैं। यहां ये बता दें कि नगर निगम प्रशासन ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए जे.ई को मौके पर ही कनैक्शन प्लग करने की शक्तियां प्रदान की हैं। इसी के तहत निगम के कनिष्ठ अभियंता मौके पर जाकर पानी का दुरुपयोग करने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं।

kirti