बेगूसराय में घर के पास टहल रहा था युवक, बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

2/11/2021 12:47:52 PM

बेगूसरायः बिहार में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बेगूसराय जिले का है, जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान जवाहर चौधरी के पुत्र नीरज चौधरी के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना बछबाड़ा थाना क्षेत्र के फातेहा गांव की है। बताया जा रहा है कि मृतक नीरज चौधरी अपने घर के पास टहल रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि फतेहा गांव की ही पूर्व सरपंच के पुत्र के साथ पुराना विवाद को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। नीरज चौधरी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Content Writer

Ramanjot