21 वर्षीय मंगेतर से यौन शोषण करता रहा युवक, अब दहेज की मांग को लेकर शादी से किया इनकार

Wednesday, May 26, 2021-10:00 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। दरअसल, 21 वर्षीय मंगेतर से कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक अब दहेज के लिए शादी से इनकार कर रहा है। वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मामला पटना के लोदी कटरा मोहल्ले का है, जहां पर अमीन कॉलोनी में रहने वाला जफर इमाम अपनी 21 वर्षीय मंगेतर के साथ फोन पर बात करता था। साथ ही सऊदी से घर आने के बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी के लिए दहेज में 2 लाख रुपए और महंगी बाइक की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर युवक ने शादी से इनकार कर दिया।

वहीं पीडि़ता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। बता दें कि पटना की खाजेकलां थाना पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static