VIDEO: कई घरों पर डाका डाल कर सोने और चांदी लूट रहा था यासिर का गैंग, पुलिस ने गिरोह के काले कारनामों का खोला कच्चा चिट्ठा

Monday, Apr 07, 2025-03:54 PM (IST)

कटिहार: कटिहार पुलिस ने ज्वैलरी लूट के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कांड में सरगना सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 77 किलोग्राम चांदी और नौ सौ ग्राम सोना बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज कर पूरे सिंडिकेट की जांच शुरू कर दी है। पिछले दिनों बारसोई इलाके में घर की खिड़कियों का सरिया काटकर इस गिरोह ने बड़े पैमाने पर ज्वैलरी और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अपराधियों को धर दबोचा है। वहीं एसपी वैभव शर्मा ने इस कांड में शामिल यासिर और उसके गुर्गों की करतूत का कच्चा चिट्ठा खोल दिया है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static