गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले पर लगा कोरोना का ग्रहण, इस बार नहीं होगा आयोजन

8/20/2020 12:10:43 PM

गयाः वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बिहार के गया शहर में हर वर्ष आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले को स्थगित कर दिया गया है।

कोविड-19 के कारण पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियो द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन में होने वाले कठिनाइयों एवं संभावित संक्रमण को देखते हुए जनहित में पितृपक्ष मेला 2020 स्थगित करने का फैसला किया गया है। राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने पितृपक्ष मेला 2020 के आयोजन से संबंधित यह निर्णय लिया है।

बता दें कि प्रत्येक वर्ष देश-विदेश के तीर्थयात्री पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए गयाजी में पहुंचते हैं और तर्पण कर्मकांड करते हैं। गया शहर के विभिन्न पिंड वेदियों पर पितरों के लिए पिंडदान किया जाता है। इस वर्ष सितंबर माह में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले का आयोजन होने वाला था।

Ramanjot