जातीय जनगणना के मुद्दे पर नीतीश बोले- सबकी राय लेने के बाद ही इस पर किया जाएगा काम

5/10/2022 12:32:15 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश में जातीय जनगणना कराए जाने के मुद्दे पर सबकी राय लेने के बाद ही इस पर आगे काम किया जाएगा।

नीतीश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हमलोग किसी जाति को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति में मान्यता देने के लिए अपने यहां से प्रस्ताव भेजते हैं, जिस पर केंद्र सरकार के स्तर से निर्णय लिया जाता है। जातीय जनगणना को लेकर यहां के सभी दलों के लोगों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। केंद्र सरकार इसे नहीं करेगी लेकिन कहा है कि राज्य सरकार अपने यहां कर सकती है।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर बिहार में सभी दल के लोग आपस में बातचीत कर लेंगे। कुछ राज्य इसे अपने-अपने ढंग से कर रहे हैं लेकिन बिहार में जब होगा तो पूरे तौर पर होगा। उसके लिए सब पार्टी की बैठक होगी, आपस में चर्चा होगी। सरकार में इन सब चीजों को लेकर पहले से कॉन्सेसनेस है। सबलोगों की राय लेंगे तभी आगे काम करेंगे। इस पर बैठक करेंगे तो और लोगों का आइडिया भी पता चलेगा।

Content Writer

Ramanjot