मुंगेर में शुरू की गई नमामि गंगे परियोजना का काम अगले वर्ष जुलाई में होगा पूर्ण
Thursday, Jun 29, 2023-10:18 AM (IST)

Namami Gange Yojana: गंगा नदी को प्रदूषण से मुक्त करने और इस पवित्र नदी को पुनजीर्वित करने के उद्देश्य से वर्ष 2021 में 350 करोड़ की लागत से बिहार के मुंगेर जिला मुख्यालय में शुरू की गई नमामि गंगा परियोजना का काम अगले वर्ष जुलाई में पूर्ण हो जाएगा।
परियोजना निदेशक रामायण राम ने बुधवार को बताया कि परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। इसका कार्यान्वयन इस वर्ष अक्टूवर में पूरा होना था लेकिन अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में विलंब होने के कारण अब इस महत्वाकांक्षी परियोजना के कार्यान्वयन के पूर्ण होने की डेडलाइन जुलाई 2024 कर दी गई है। गंगा नदी का न केवल सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है बल्कि देश की 40 प्रतिशत आबादी गंगा नदी पर निर्भर करती है। परियोजना में यह प्रावधान किया गया है कि मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के सभी वाडरं के गंदा और प्रदूषित जल को मुंगेर शहर के शेरपुर गांव में नदी किनारे बन रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक लाना है, जहां प्रदूषित जल को साफ कर सिंचाई और अन्य कार्यों में लाया जायेगा।
राम ने इस परियोजना से किस प्रकार मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के गंदे और प्रदूषित जल को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध किया जाएगा और शुद्ध जल को कृषि सहित अन्य कार्य में उपयोग किया जाएगा के संबंध में बताया। मुंगेर शहर के लोगों को गंदगी से मुक्ति मिलेगी और गंगा नदी प्रदूषण से मुक्त होगा।