VIDEO: हसनपुर-बिथान पर 11km रेल लाइन बिछाने का काम पूरा,CRS ने किया speed trial, लोगों में खुशी
Thursday, Mar 30, 2023-11:56 AM (IST)
समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल मंडल(Samastipur Railway Division) के हसनपुर सकरी रेल परियोजना(Hasanpur Sakri Rail Project) के तहत हसनपुर से बीकानेर रोड(Hasanpur to Bikaner Road) पर 11 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो गया है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों को 50 सालों से इंतजार था अब जल्द ही इन लोगों का सपना पूरा होगा।