पटना में हुआ 2 पैरों वाले अद्भुत कुत्ते का जन्म, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

8/24/2021 4:21:27 PM

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में लेब्राडोर प्रजाति के एक अद्भुत कुत्ते का जन्म हुआ। दरअसल, यह 2 पैरों वाला कुत्ता है। इसके पिछले 2 पैर तो हैं लेकिन अगले 2 पैर विकसित ही नहीं हुए हैं। वहीं इस अद्भुत डॉग को देखने के लिए भीड़ जुट गई है।

पशु चिकित्सक डॉ. जयप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना के राजा बाजार की रहने वाली रेशमा सिंह के कुत्ते ने 63वें दिन पर 3 बच्चों को जन्म दिया। 3 बच्चों में एक बच्चा काफी अद्भुत रहा। इस कारण से उसकी मां को भी जान का खतरा था। लेकिन काफी प्रयास के साथ सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई। साथ ही मां और बच्चे दोनों को बचा लिया गया।
|
वहीं डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि 3 बच्चों में 2 पूरी तरह से ठीक हैं। उन्हें कोई समस्या नहीं है। एक बच्चा ऐसा है, जिसके आगे के 2 पैर ही नहीं है। सोमवार को जब ऐसे कुत्ते के बच्चे का जन्म हुआ तो देखने वालों की भीड़ लग गई। बता दें कि अब कुत्ते को चलाने के लिए कृत्रिम पैर या लोहे की ट्राली बनाई जा रही है, ताकि उसे चलने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

Content Writer

Nitika