भागलपुर में महिला की गला रेतकर हत्या, रात को किसी ने फोन कर बुलाया था बाहर, सुबह मिली लाश

Monday, Apr 11, 2022-04:44 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर जिले का है, जहां अपराधियों ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुसहरी टोला निवासी कैलाश साह की पत्नी जूली कुमारी (26) के मोबाइल फोन पर रविवार की देर रात को किसी व्यक्ति ने फोन कर उसे घर से बाहर बुलाया था। इसके बाद वह घर से निकल गई थी। अपराधियों ने जूली कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी और बगल के कुप्पा घाट के समीप शव को फेंक दिया।

PunjabKesari

इधर स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह जूली कुमारी के शव को देखकर पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static