औरंगाबादः पलट कर कार पर चढ़ा तेज रफ्तार ट्रक, महिला की मौत, पति समेत 2 लोग घायल

Saturday, Nov 27, 2021-10:18 AM (IST)

औरंगाबादः बिहार में औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के जसोईया मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक के पलट कर कार पर चढ़ जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति समेत दो लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि झारखंड के जमशेदपुर से एक शादी समारोह में भाग लेकर कार पर सवार दंपति एक अन्य व्यक्ति के साथ बिहार के भोजपुर जिले के आरा लौट रहे थे तभी औरंगाबाद शहर के निकट ग्रैंड ट्रंक रोड पर एक ट्रक पलट कर कार पर जा चढ़ा। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक से दबे कार सवार व्यक्तियों को मुश्किल से निकाला गया।

सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में आरा निवासी महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पति समेत घायल दो लोगों को औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है। इस सिलसिले में एक मामला दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static