चिराग पासवान के पक्ष में अरुण कुमार, बोले- 'चिराग' को 'रोशन' करने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैय

7/1/2021 9:57:25 AM

पटनाः भारतीय सब लोग पार्टी (भसलोपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अरुण कुमार ने आज कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान के पुत्र एवं बिहार के जमुई से सांसद चिराग (पासवान) को 'रोशन' करने के लिए वह कोई भी कुर्बानी दे सकते हैं।

अरुण कुमार ने बुधवार को कहा कि चिराग पासवान के नए बिहार के निर्माण के संकल्प में वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। पासवान के साथ ही वह भी राज्य के नवनिर्माण में कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं जिससे कि राज्य के गौरवशाली इतिहास को एक बार फिर से लौटाया जा सके। उन्होंने कहा कि वह चिराग को रोशन करने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।

पूर्व सांसद ने कहा कि चिराग पासवान में क्षमता है और जरूरत है खेत एवं गांव में चल कर संघर्ष करने की। पासवान को जो राजनीतिक विरासत अपने पिता से मिली है उसे उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पासवान की भी वही इच्छा है जो उनकी है। संघर्ष ही परिवर्तन का एकमात्र रास्ता है।

Content Writer

Ramanjot