अररिया में जंगली हाथी ने मचाया उत्पात, 11 वर्षीय बच्चे को कुचलकर मार डाला

6/18/2021 10:32:09 AM

अररियाः बिहार के अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में गुरुवार को एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया और एक बच्चे को कुचल दिया। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधानसचिव दीपक कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त हाथी को पकड़ने के लिए विभाग की टीम द्वारा लगातार प्रयास जारी है। मृतक बच्चे की पहचान मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी राजू महतो के पुत्र छोटू (11) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची विभाग की टीम द्वारा उक्त हाथी को घेरने की कोशिश की गई लेकिन वह सोनापुर की ओर निकल गया है।

Content Writer

Ramanjot