मंत्री जयंत ने कहा- इंडिया की बैठक में जो फैसले हुए हैं, इससे ऊपर उठकर भाजपा को हराएंगे हम लोग
Wednesday, Dec 20, 2023-04:22 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक पर बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में जो फैसले हुए हैं, इससे ऊपर उठ कर हम लोग भाजपा को हराएंगे।
जयंत राज ने कहा कि इंडिया अलायंस इसलिए बनाई गई है ताकि भाजपा को देश से उखाड़ फेंकना हैं। जयंत राज ने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी नहीं कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। उन्होंने यह भी कभी नहीं कहा कि वह संयोजक बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अभी मीटिंग हुई है आगे और भी बातें होगी और 2024 लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि 2024 में हम लोग बेरोजगारी के मुद्दे सहित अन्य मुद्दों पर चुनाव लड़कर भाजपा को हराएंगे।