हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद CM नीतीश ने कहा- हमलोगों की कोशिश है कि अधिकतर विपक्षी दल एकसाथ हो जाएं

5/11/2023 1:27:05 PM

रांची/पटनाः भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वर्ष 2024 के आम चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय स्तर पर ‘विपक्षी एकता' के प्रयास में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ उनकी बातचीत एकजुट विपक्ष को लेकर केंद्रित रही। नीतीश ने कहा कि वह चाहते हैं कि अधिकतर विपक्षी दलों में एकजुटता हो जाए ताकि एक साथ आकर देश के समूचे इतिहास को बदलने की कोशिशों को नाकाम किया जा सके। 

"एकजुट विपक्ष को लेकर केंद्रित रही हमारी बातचीत"
सोरेन से मुलाकात के बाद नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘हमारी बातचीत एकजुट विपक्ष को लेकर केंद्रित रही। हम चाहते हैं कि अधिकतर विपक्षी दलों में एकजुटता हो जाए ताकि एक साथ होकर देश के समूचे इतिहास को बदलने की कोशिशों को नाकाम कर सकें'' इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ‘‘हम सभी केन्द्र सरकार के विपक्ष की राजनीति की भूमिका में हैं। देश के भीतर कैसे विचारों को एकजुट की जाए इस पर बातचीत हुई और सभी विचारों को एक साथ लाने के लिए ही हमलोग साथ बैठे।'' सोरेन ने कहा, ''इस चर्चा के बाद हमलोग अन्य लोगों के साथ भी विस्तृत चर्चा करते हुए राजनीतिक विचारों को एकत्रित करने के लिए बहुत जल्द बैठक करने की कोशिश करेंगे।'' 

"मिलजुल कर देश के हित में काम करेंगे हम लोग"
इससे पहले नीतीश ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, ''देश में जिस तरह समूचे इतिहास को बदलने की कोशिश चल रही है, यह तो आप सब को पता ही है।'' नीतीश ने कहा, ''हम तो इतना ही कहेंगे कि हमलोग एकजुट होकर देश का जो अपना इतिहास है, उसको इधर-उधर नहीं करने देना है। समाज में एकदूसरे के साथ किसी प्रकार का झगड़ा नहीं करना है। चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो चाहे किसी भी जाति का हो, किसी तरह का आपसी विवाद नहीं। सबको मिलकर एकजुट होकर चलना है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब बिहार-झारखंड एक था तो हमको पहली बार मुख्यमंत्री किसने बनाया, इनके (सोरेन) पिताजी (शिबू सोरेन) ने ही तो बनाया था। कुछ ही दिन के लिए रहे, वह अलग बात है। हम लोग मिलजुल कर देश के हित में काम करेंगे।'' 

गौरतलब है कि नीतीश और हेमंत की इस मुलाकात से पहले इसकी भूमिका तैयार करने के लिए कुछ पहले ही जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। नीतीश विपक्षी एकजुटता के लिए पूरे देश में विपक्षी दलों के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और इस सिलसिले में मंगलवार को उन्होंने भुवनेश्वर में उड़ीसा के मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। इससे पहले नीतीश दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी से मुलाकात कर चुके हैं । 

Content Writer

Ramanjot