विद्युत् भवन के सभागार में जल- जीवन-हरियाली दिवस का किया गया आयोजन, सौर उर्जा उपयोग का प्रोत्साहन एवं उर्जा की बचत पर की गई परिचर्चा

3/9/2023 6:12:33 PM

पटना: जन-जीवन हरियाली एक बृहद अभियान है जिसके तहत बिहार सरकार के 15 विभागों को जोड़ा गया है। इस योजना के तहत जल संचयन, पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा का बचाव एवं संरक्षण महत्वपूर्ण आयाम है माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान का जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 09 अगस्त, 2019 का किया गया था तथा 02 अक्टूबर 2019 को जल जीवन हरियाली अभियान का शुभारंभ किया गया था। इस कार्यक्रम को जन मानस तक पहुंचाने के उद्देश्य हेतु जल-ब-रदिवस प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को मनाया जाता है जिसका आयोजन अलग अलग विभागों द्वारा कराया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 07.03 को ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत् भवन के सभागार में जल- जीवन - हरियाली दिवस का आयोजन किया गया एवं सौर उर्जा उपयोग का प्रोत्साहन एवं उर्जा की बचत पर परिचर्चा की गयी |
PunjabKesari
इस अवसर पर माननीय ऊर्जा मंत्री  बिजेंद्र प्रसाद यादव ने उन विभाग (ब्रेड़ा) को शुभकामना देते हुए जनता को संदेश दिया कि हमें आवश्यकता के अनुरूप ही बिजली के उपकरणों का उपयोग करना चाहिये तथा लोगो को सौर ऊर्जा के उपयोग करने पर जोर दिया | प्रकृति ने हमें जो संसाधन दिये हैं उनका सदुपयोग करना हमारा दायित्व है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ीयाँ भी इन संसाधनों का उपयोग कर पाये। इस कार्यक्रम में  संजीव हंस, प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग, ब्रेडा द्वारा राज्य में सौर ऊर्जा के चढ़ावा हेतु किन्ति की जा रही सौर परियोजनाओं के बारे बतलाया। श्री हंस ने बताया की जल जीवन हरियाली फेज-1 में लगभग 2303 सरकारी भवनों पर सोलर प्लान्ट अधिष्ठापित किया जा चुका है। वर्तमान में जल जीवन हरियाली फेज-2 में लगभग 8000 चिन्हित भवनों पर सोलर संयंत्र लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सोलर पावर प्लाट के अधिष्ठापन से न केवल पारंपरिक ऊर्जा की बचत होती है परन्तु पर्यावरण पर भी अनुकूल प्रभाव पड़ता है। बेठा द्वारा सभी सरकारी भवनों पर सोलर पावर प्लांट क अधिष्ठापन हेतु चरणबद्ध तरिके से कार्यान्वयन की योजना है। बैसा द्वारा दरभंगा तथा सुपौल जिले में फ़्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का अधिष्ठापन कराया जा चुका है। 200 MW ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लाट के स्थापना करने हेतु SJVNL से PPA कर लिया गया है तथा 50 MW ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट के स्थापना करने हेतु AVAADA में PPA कर लिया गया है। निजी भवनों पर भी ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट के स्थापना करने हेतु विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा अधिष्ठापन कराया जा रहा हैं ।
PunjabKesari
मिशन निदेशक, जल- जीवन - हरियाली मिशन ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार, पटना द्वारा जल-जीवन-हरियाली के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा वर्षा जल संचयन सार्वजनिक कुओं का जीर्णोधार सौर ऊर्जा मंत्र का अधापन हेतु किये जा कार्यों का उल्लेख किया।  प्रभाकर प्रध निदेशक NBPDCL ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर का ऊर्जा संरक्षण में भागीदारी का उल्लेख किया।  महेन्द्र कुमार, निदेशक बेठासह प्रबंध निदेशक, SBPDCL ने बिहार राज्य में सौर ऊर्जा के संचयन की असीमित सभावनाओं पर विस्तार से बतलाया ।  विजय कुमार, GM (Revenue), NBPDCL में ट्रांसमिशन & डिस्ट्रीब्यूशन हानि को कम करने पर जोर दिया।

 खगेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता, ब्रेडा ने राज्य में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता हेतु ऊर्जा दक्षता ब्यूरो एवं बेठा द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में अन्य विभागों के प्रतीनिधियों ने भी भाग लिया । अजय कुमार मिश्र, विशेष कार्य पदाधिकारी BSPTCL द्वारा धन्यवाद ज्ञापन पश्चात इस कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम को ब्रेड़ा के उपनिदेशक  सुधांशु कुमार की अध्यक्षता में  शिल्पा गुप्ता (सहायक निदेशक),  अजीत कुमार (सहायक निदेशक)  प्रकाश (लेखा पदाधिकारी) द्वारा आयोजित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static