बारिश के बाद बढ़ा बागमती नदी का जलस्तर, बाढ़ की स्थिति से निपट रहे आसपास के कुछ गांव

6/30/2020 1:24:50 PM

मुजफ्फरपुरः बिहार में मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही नदियां नाले उफान पर आ गए हैं। साथ ही मुजफ्फरपुर के कटरा ब्लॉक में बागमती नदी के पास कुछ गांव बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं।

जानाकारी के अनुसार, राज्य में लगातार हो रही बारिश के बाद नदी का जल स्तर बढ़ गया है। साथ ही पटौरी गांव के पास सुरक्षा उपाय के रूप में बनाया गया एक अस्थायी बांध भी टूट गया। इसकी मरम्मत स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है।

वहीं इस संबंध में बागमती प्रभाग के सहायक अभियंता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 19 जून को हुई एक बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया था कि बांध की मरम्मत की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने काम शुरू कर दिया था लेकिन जब सोमवार रात जल स्तर बढ़ गया, तो इसने संरचना को तोड़ दिया।

बता दें कि नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने की स्थिति में जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Nitika