बांका लोकसभा सीटः मनिहारी गांव में मतदाताओं ने किया वोट का बहिष्कार, अब तक नहीं डला एक भी वोट

4/26/2024 12:02:53 PM

बांका: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। वहीं बांका लोकसभा क्षेत्र के सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनिहारी गांव में बूथ संख्या 192 के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है। 

इस बूथ के कुल 1108 मतदाताओं ने गांव में पीसीसी सड़क नहीं होने पर वोट का बहिष्कार किया है। उनका कहना है कि जिला पदाधिकारी आने पर पीसीसी सड़क निर्माण होने का आश्वासन मिलने पर वोट करेंगे। लोगों ने कहा कि सड़क नहीं होने पर सभी मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही है। विधायक, सांसद, जिला पदाधिकारी को कहने के बावजूद अबतक सड़क नहीं बन पाया है। वहीं इसके चलते अबतक एक भी मतदाता ने मतदान केंद्र 192 मनिहारी पर वोट नहीं डाला है। 



बता दें कि किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन क्षेत्रों में 4881437 पुरुष, 4514555 महिला और 306 थर्ड जेंडर सहित कुल 9396298 मतदाता पूर्व केंद्रीय मंत्री समेत 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 9322 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।    

Content Writer

Ramanjot