बिहार के इस यूनिवर्सिटी में वोकेशनल कोर्स की बढ़ गयी सीट, फीस में भी की गयी बढ़ोतरी, जानें लेटेस्ट अपडेट

Saturday, Feb 15, 2025-10:13 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न वोकेशनल कोर्स की फीस में बढ़ोतरी की गई है, जिससे नए सत्र (2025-26) में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं पर सीधा असर पड़ेगा। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय ने फैसला किया है कि अब वोकेशनल कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था लागू की जाएगी। विश्वविद्यालय ही छात्रों को सीट आवंटित करेगा, जिससे दाखिले में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।

फीस में कितनी बढ़ोतरी?

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के तहत संचालित बीबीए, बीसीए और एमसीए कोर्स की फीस में सबसे ज्यादा वृद्धि की गई है। वहीं, कम डिमांड वाले कोर्स की फीस में भी 1,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। एलएन कॉलेज, भगवानपुर में बीसीए कोर्स की सीटें 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई हैं।

नए वोकेशनल कोर्स शुरू करने से पहले होगी संरचना जांच

बैठक में यह भी तय किया गया कि कॉलेजों में नए वोकेशनल कोर्स शुरू करने से पहले उनकी आधारभूत संरचना की जांच होगी। इसके लिए विशेष समिति गठित की जाएगी, जो कॉलेजों की सुविधाओं का आकलन करेगी। जिन कॉलेजों की आधारभूत संरचना बेहतर होगी, उन्हें ही नए कोर्स शुरू करने की अनुमति मिलेगी। वोकेशनल कोर्स के लिए नॉन-टीचिंग स्टाफ की सेवाएं एजेंसी के माध्यम से ली जाएंगी। साथ ही, नॉन-टीचिंग स्टाफ के वेतन में 1,000 रुपये की वृद्धि की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कई कॉलेजों में नए वोकेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की मंजूरी दी है, जिनमें शामिल हैं:

  • पीजी बॉटनी विभाग: कंप्यूटर एंड आईसीटी, मशरूम कल्टीवेशन
  • आरबीबीएम कॉलेज: क्लीनिकल साइकोलॉजी, ब्यूटीशियन केयर, मधुबनी पेंटिंग, गीता स्टडी
  • एमडीडीएम कॉलेज: बीएमसी, बीलिस, योगा
  • आरसी कॉलेज सकरा: बीलिस, बीएमसी, सीसीए, ब्यूटीशियन, मधुबनी पेंटिंग
  • नीतीश्वर कॉलेज: बीलिस, योगा, फैशन टेक्नोलॉजी, मधुबनी पेंटिंग
  • आरएन कॉलेज, हाजीपुर: 11 नए कोर्स
  • सीएन कॉलेज, साहेबगंज: डेयरी टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी
  • आरएसएस महिला कॉलेज, सीतामढ़ी: बीलिस, फैशन डिजाइनिंग, सीएनडी
  • एसआरपीएस कॉलेज, जैतपुर: बीबीए, बीसीए
  • एसएलके कॉलेज, सीतामढ़ी: बीबीए, बीसीए
  • राजकीय डिग्री कॉलेज, पकड़ीदयाल: बीबीए, बीसीए
  • जीवछ कॉलेज, मोतीपुर: सीएलसी, सीसीए

इन बदलावों के बाद दाखिला प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होगी, वहीं छात्रों को नए वोकेशनल कोर्स के माध्यम से रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। हालांकि, फीस वृद्धि को लेकर छात्रों की प्रतिक्रिया देखने लायक होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static