नवादा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर बोले विवेक ठाकुर- 4 जून को जब मतगणना होगी तब देश की जनता दोबारा खेलेगी होली

3/26/2024 10:57:01 AM

पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का शंखनाद होते ही भाजपा ने पांचवी सूची भी जारी कर दी है। पांचवीं सूची में बिहार में भाजपा की सभी 17 सीटों के उम्मीदवार शामिल हैं। राज्य के 17 सीटों के लिए किए गए ऐलान में चार सांसदों का टिकट काटा गया है। वहीं, नवादा से इस बार पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे और राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर को टिकट मिला है। विवेक ठाकुर ने मैदान में उतारे जाने को लेकर कहा कि पूरे देश में चुनाव का रंग छा गया है।

"4 जून को जब मतगणना होगी तो..."
विवेक ठाकुर ने कहा कि आज पहली होली है। 4 जून को जब मतगणना होगी तो देश की जनता दोबारा होली खेलेगी। बता दें कि इस बार तीन सांसदों का टिकट कट गया है। भाजपा ने बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बदले पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। मुजफ्फरपुर से अजय निषाद के बदले राज भूषण निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, सासाराम से छेदी पासवान के बदले पूर्व विधायक शिवेश राम को उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं, पार्टी ने बेगूसराय से गिरिराज सिंह पर भरोसा जताया है। पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र सीट से रामकृपाल यादव को फिर टिकट दिया है। 

Content Editor

Swati Sharma