कल प्रेस वार्ता करेंगे VIP प्रमुख मुकेश सहनी, पार्टी के भविष्य की रणनीति का कर सकते हैं खुलासा
Saturday, Jul 22, 2023-05:26 PM (IST)

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी कल यानी रविवार को प्रेस वार्ता करेंगे, जिसमें वे पार्टी के भविष्य की रणनीति का खुलासा कर सकते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने शनिवार को कहा कि पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी रविवार को गांधी मैदान के समीप स्थित मौर्या होटल में प्रेस वार्ता करेंगे। इस प्रेस वार्ता में वे अपने विचारों को रखेंगे।
मुकेश सहनी ने कहा कि फिलहाल पार्टी की प्राथमिकता संगठन को मजबूत करना है जिसके लिए बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश और झारखंड में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वीआईपी की प्राथमिकता सत्ता कभी नहीं रही बल्कि समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज बनना तथा उनके अधिकारों को उन तक पहुंचाना है। वैसे कहा जा रहा है कि मुकेश सहनी पार्टी के भविष्य की रणनीति का भी खुलासा कर सकते हैं।