भागलपुर में सब्जी खरीदने के विवाद में दो समुदायों में हिंसक झड़प, एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर; कई घायल

Thursday, Apr 03, 2025-01:36 PM (IST)

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में सब्जी खरीदने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में तनाव और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।

मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप

मिली जानकारी के अनुसार, मामला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव का है। घायल युवकों की पहचान मोहम्मद शोएब, अब्दुल खान और मोहम्मद इनामुल के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे सब्जी खरीदने के लिए पंचगछिया गांव स्थित सब्जी बाजार गए। इस दौरान वहां उनका किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के कुछ युवकों से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और पत्थरबाजी भी की गई। वहीं इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए।

मौके पर पहुंची 6 थानों की पुलिस

इधर घटना की सूचना मिलने पर 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत करा स्थिति को काबू में लाया। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static